Breaking News
कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने पुलिस विभाग में तबादले, 38 कर्मी इधर से उधर
मुंगेली पुलिस विभाग में फेरबदल, एसपी भोजराम पटेल ने किए तबादले

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 38 पुलिसकर्मियों का तबादला
मुंगेली / जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने 38 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। इस तबादले की सूची में 2 सहायक उप निरीक्षक (ASI), 5 प्रधान आरक्षक (SI स्तर) और 31 आरक्षक शामिल हैं।
एसपी भोजराम पटेल द्वारा हस्ताक्षरित आदेश के अनुसार, यह स्थानांतरण प्रशासनिक दृष्टिकोण से आवश्यक समझे जाने पर किया गया है। सभी पुलिसकर्मियों को शीघ्र प्रभाव से नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।