370 ग्राम पंचायतों में हो रहे वित्तीय समावेशन शिविर
ग्रामीणों को मिला बैंकिंग योजनाओं का लाभ

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मोहभट्ठा में वित्तीय समावेशन शिविर आयोजित, ग्रामीणों ने लिया बैंकिंग योजनाओं का लाभ
मुंगेली / भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशानुसार 01 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक ग्राम पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन के सहयोग से बैंकों द्वारा जिले की सभी 370 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इन शिविरों में जनधन एवं निष्क्रिय खातों का KYC, नए जनधन खाते खोलना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि वित्तीय सेवा विभाग एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देशानुसार समय-समय पर बैंक खातों का पुनः-KYC आवश्यक होता है, जिससे खाताधारक अपने खातों का संचालन सुचारु रूप से कर सकें।
इसी संदर्भ में दिनांक 20 सितंबर 2025 को मुंगेली जिले के पथरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहभट्ठा (गंगद्वारी) में एक दिवसीय वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए KYC, नए खाते खोलने, बीमा योजनाओं से जुड़ने तथा अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ लिया।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक पथरिया कियोस्क शाखा संचालक जोगीराम राजपूत, खेम वर्मा, भारतीय रिज़र्व बैंक वित्तीय साक्षरता परियोजना से समर्पित संस्था के ब्लॉक काउंसलर अमित यादव, ग्राम पंचायत मोहभट्ठा के सरपंच उमेश कर्माकर, सचिव, सक्रिय महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।