शिक्षा व्यवस्था में स्थायित्व लाने हेतु खुली चर्चा कर जनमत के आधार पर नीति बनाई जाए।
शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मूल नियुक्ति स्थान पर बहाली सुनिश्चित की जाए।

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में लागू किए जा रहे युक्तियुक्तकरण एवं रोजगार विरोधी नीतियों के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने लोरमी ब्लॉक के बीईओ कार्यालय का घेराव किया। इस आंदोलन का नेतृत्व भिलाई विधायक देवेंद्र यादव तथा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने किया। प्रदर्शन में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने पहले एक रैली निकाली, जिसमें ‘शिक्षा बचाओ – रोजगार बचाओ’, ‘भाजपा सरकार हाय-हाय’ जैसे नारे लगाते हुए स्थानीय बीईओ कार्यालय की ओर कूच किया। कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम अजीत पुजारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें युक्तियुक्तकरण की नीति को अविलंब वापस लेने की मांग की गई।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झूमाझटकी भी देखने को मिली। विशेषकर महिला कार्यकर्ताओं को रोकने के प्रयास में पुलिस और महिला कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नौकझौंक हो गई। इस घटनाक्रम को लेकर विधायक देवेंद्र यादव ने सख्त नाराजगी जताते हुए प्रशासन के रवैये की आलोचना की।