छात्रों को सम्बोधित करते हुए बीमारियों के प्रति सजगता जनजागरुता ही बीमारी से बचाव का मुख्य उपाय बताया- प्राचार्य विजय सोनी
शासकीय उ०मा० विद्यालय नगरपालिका मुंगेली में एंटेसिफाईड,आई० ई. सी० कैम्पेन, जनजागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

आगर के मंझधार समाचार
मुंगेली/ जिला एड्स नियंत्रण समिति स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला चिकित्सालय मुंगेली द्वारा आज शास उ. मा. विद्यालय नगरपालिका मुंगेली में छात्रों को एच०आई०व्ही०,सिकलिंग सेलेनिमिया एड्स एवं मनोरोग के प्रति शिक्षकों एवं छात्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात में सुरेख लहरे (स्वास्थ्य परामर्शदाता) द्वारा छात्रों को सम्बोधित करते हुए एच०आई०व्ही० एवं एड्स नामक गंभीर लाईलाज बीमारी के फैलने विभिन्न तरीकों एवं उनके बचाव के उपाय के बारे में बताया गया तत्पश्चात. श्रीमती अनिता शुक्ला (आई० सी. टी० सी० परामर्शदाता) के द्वारा मनुष्यों में होने वाले सिकलिंग सेल जैसे गंभीर बीमारी एवं उनके रोकधाम पर प्रकाश डाला गया। दिलीप बसंत (परामर्शदाता) द्वारा एड्स विषाणु एवं एच० आई०व्ही० से बचाव हेतु शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु अनेक प्रकार के टिप्स दिये एवं जिला अस्पताल मुंगेली के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ० संजय ओबेराय द्वारा छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए.मिर्गी, मानसिक रोग, एवं मानसिक अवसाद एवं बम विभिन्न प्रकार के नशा से शरीर को होने वाली हानियों तथा इन सभी से बचने के उपाय एवं रोकथाम के संदर्भ में प्रकाराडाला। छात्रों को आहवान करते हुए इस जनजागरुता अभियान में अपने परिवार, मित्रगण गौव, नगर एवं समाज को इस गंभीर बीमारियों के प्रति सजग रखने का आहवान किया गया एवं एड्स हेल्पलाईन टोल फ्री नं. 1097 के बारे में बताते हुए,जाने समझे, जुगजुग जियें का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विजय सोनी ने भी छात्रों को सम्बोधित करते हुए इन बीमारियों के प्रति सजगता जनजागरुता ही बीमारी से बचाव का मुख्य उपाय बताया । उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग मुंगेली की टीम से श्रीमती राजकुमारी कुर्रे,श्रीमती माला ताम्रकार,श्रीमती सोगा सोनी एवं विद्यालय परिवार से शिक्षकगण बलदेव ध्रुव श्रीमती इन्द्राणी यादव,कु० चाँदनी केशरवानी आर० एस० राय,चंद्रकिरण पाण्डेय उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन किशन लाल देवांगन (व्याख्याता) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों, शिक्षकों एवं जिला चिकित्सालय स्टॉफ के द्वारा एच० आई०व्ही/एडस से प्रभावित लोगों के प्रति भेदभाव समाप्त करने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया।