Breaking News

न्योताभोज में शामिल हुए अधिकारी, बच्चों संग बैठकर किया भोजन

अतिथियों ने बच्चों संग बैठकर भोजन किया, विद्यालय सुधार पर हुई चर्चा

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

 

शासकीय प्राथमिक शाला बगबुडवा में न्योताभोज का आयोजन

मुंगेली। पथरिया ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला बगबुडवा में न्योताभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रतिभा मंडलोई, बीआरपी प्रिया यादव, नाहिदा खान, संकुल समन्वयक आदरणीय जहीर मोहम्मद कुरैशी, ग्राम के सरपंच, पंच एवं शाला प्रबंधन समिति (SMC) के अध्यक्ष सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ बैठकर सादगीपूर्ण वातावरण में भोजन किया और उनके साथ समय बिताया।

भोजन के पश्चात विद्यालय में निरीक्षण भी किया गया, जिसमें विद्यालय को और बेहतर बनाने के विषय पर चर्चा की गई। इस दौरान विशेष रूप से शाला परिसर की स्वच्छता, बच्चों की पढ़ाई में गुणवत्ता लाने और 90 प्लस मासिक आंकलन कार्यक्रम पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधान पाठक महेंद्र देवांगन सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और विद्यालय विकास हेतु अपने सुझाव साझा किए। आयोजन ने बच्चों और शिक्षकों में उत्साह का संचार किया और शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने की दिशा में सामूहिक प्रयास का संकल्प दोहराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button