NHM कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन समाप्त , कर्मचारी अब अपने कार्यस्थलों पर लौटे

आगर के मंझधार समाचार
मुंगेली/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के कर्मचारियों का बीते 18 अगस्त से चल रहा अनिश्चितकालीन आंदोलन समाप्त हो गया है। कर्मचारी अब अपने कार्यस्थलों पर लौट चुके है। कर्मचारियों ने आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शीला शाहा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. कमलेश खैरवार से मुलाकात कर उनको गुलदस्ता भेंट कर मिठाई खिलाया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शाहा ने 7 मांगों पर सहमति बनने पर सभी कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं कर्मचारियों को पहले से और अधिक लगन एवं ईमानदारी से कार्य करते हुए जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने की बात कही। उन्होने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चल रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को जिले में अच्छे से क्रियान्वित करने के लिये कहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनएचएम कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मीडियाकर्मियांे का हृदय से धन्यवाद एवं आभार- संघ के पदाधिकारी अमित दुबे, पवन निर्मलकर ने कहा कि आन्दोलन के दौरान संघ के क्रियाकलापों को लेकर सभी मीडिया कर्मी साथियों का जो सहयोग, साथ तथा कवरेज हम सभी को प्राप्त हुआ उसके लिए प्रदेश के पूरे 16 हजार एनएचएम कर्मचारी संघ हृदय से आपके आभारी हैं तथा कोटिशः आपको धन्यवाद अर्पित करते हैं। निश्चित रूप से यदि आपका साथ हमें नहीं मिलता तो हमारी आवाज शासन-प्रशासन सहित प्रदेश की आम जनता तक भी उचित ढंग से संभवतः ना पहुँच पाती। हम कर्मचारी लंबे समय तक अल्प वेतन में गुजारा कर रहे हैं विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, सुविधाओं से वंचित हम सभी संविदा एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों को शासन तक पहुंचाने एवं हमारी पीड़ा पर जनता का ध्यान आकर्षित करने का कार्य भी आप सभी मीडिया कर्मी साथियों ने किया। एक बार पुनः आप सभी साथियों का हम सभी एनएचएम कर्मी और संघ आभार व्यक्त करते हुए अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं आशा है कि आप सभी का यह साथ आगे भी बना रहेगा।