Breaking News

कर्मचारी-अधिकारों की रक्षा को फेडरेशन एकजुट, 22 अगस्त को होगा बड़ा आंदोलन

फेडरेशन की जिला बैठक में उभरा उत्साह, आंदोलन को लेकर दिखा जोश

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

फेडरेशन की बैठक में 22 अगस्त के आंदोलन की रणनीति तय

मुंगेली / छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री जी. आर. चन्द्रा, पर्यवेक्षक रोहित तिवारी, राजेन्द्र अवस्थी, सत्येन्द्र देवांगन, बी. पी. शर्मा एवं हिमाचल साहू ने 22 अगस्त को होने वाले आंदोलन की सफलता हेतु जनपद पंचायत के सभा-भवन में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की।

बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ। फेडरेशन के उपसंयोजक अवधेश शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया। इस दौरान सभी जिला अध्यक्षों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय आंदोलन को सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि सभी कार्यालयों के कर्मचारी-अधिकारियों से सम्पर्क कर आंदोलन को व्यापक बनाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ लिपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने शासन द्वारा जारी उस आदेश का विरोध किया जिसमें कर्मचारी-अधिकारी को शेयर व प्रतिभूतियों में निवेश पर रोक लगाई गई है। उन्होंने मांग की कि इस विषय को भी फेडरेशन की मांगों में शामिल किया जाए।

प्रांतीय महामंत्री जी. आर. चन्द्रा ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे में आंदोलन को लेकर कर्मचारियों में गहरी उत्सुकता और उत्साह देखने को मिला है, जिससे आंदोलन की सफलता तय है। प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि शासन लगातार कर्मचारी-अधिकारियों की सुविधाएं एवं अधिकार छीन रहा है, परंतु फेडरेशन उनकी रक्षा हेतु निरंतर संघर्षरत है। यदि 22 अगस्त के आंदोलन के बाद भी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में मुंगेली फेडरेशन के संयोजक जे. एस. ध्रुव, उपसंयोजक अवधेश शुक्ला, छ.ग. शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष आर. के. वैष्णव, प्र. तृ. वि. शा. कर्म. संघ के जिला अध्यक्ष बिन्दु भास्कर, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अत्रि प्रताप सिंह, प्रधान पाठक संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश निर्मलकर, पेंशन संघ के जिला अध्यक्ष सईद खान, लिपिक संघ के जिला अध्यक्ष एम. ए. रिजवी, कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अश्वनी बन्जारे, महासचिव प्रभाकांत शर्मा, जिला प्रवक्ता फूलचंद यादव, जिला सचिव कृष्ण कुमार वर्मा, तहसील अध्यक्ष पीला लाल दिवाकर
बी पी बघेल,गौरीशंकर यादव,अनुप पांडेय एच डी डहरिया,भोला देव ध्रुव,शंकर साहू अरविंद शर्मा,जवाहर डढ़सेना नारायण भास्कर,मुकेश तिवारी, रघुनाथ ठाकुर, 22 अगस्त के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फेडरेशन के संयोजक जे एस ध्रुव ने समस्त कर्मचारियों से अपील की।
कार्यक्रम का संचालन अत्रि प्रताप सिंह ठाकुर और आभार प्रदर्शन आर. के. वैष्णव ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button