स्वच्छता ही सेवा : गुनापुर शाला में बच्चों ने सीखा स्वास्थ्य का मंत्र
शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में रुद्राक्ष का पौधा रोपित

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में स्वच्छता अभियान
मुंगेली / शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर संकुल केंद्र ढोलगी जिला मुंगेली में शासन के आदेशानुसार “स्वच्छता ही सेवा अभियान” चलाया गया। अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से शाला परिसर की साफ-सफाई की तथा रैली निकालकर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
पंच श्रीमती आशा दीपक ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में अहम योगदान है, गंदगी से विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ फैलती हैं। प्रधान पाठक रघुनाथ राठौर ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालती है।
यह स्वच्छता अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। अभियान के दौरान ग्रामवासियों से गाँव को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की गई। शिक्षक रूपेश ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता से होने वाले विभिन्न लाभों की जानकारी दी तथा भोजन से पूर्व हाथ धोने की सही विधि का प्रदर्शन भी किया।
अभियान के अंतर्गत शासन की योजना “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत शाला परिसर में रुद्राक्ष का पौधा लगाया गया और उसकी देखभाल की शपथ ली गई।
इस अवसर पर सफाईकर्मी कोमल यादव, ग्रामवासी किशन साहू, कुमारी साहू, लता केंवट, सोंकुवर बैगा, गीता बैगा, समारू बैगा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।