समर्पण और उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षिकाओं का सम्मान
जिले का नाम रोशन करने वाली शिक्षिकाओं को पुनः मिला गौरव

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
राज्यपाल से सम्मानित शिक्षिकाओं को जागृति महिला जनकल्याण समिति ने किया सम्मानित
मुंगेली ➡ शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जिले का नाम रोशन करने वाली शिक्षिकाओं का सम्मान निरंतर जारी है। हाल ही में राज्यपाल द्वारा शिक्षक सम्मान से अलंकृत श्रीमती दुर्गा तिवारी एवं सुधारानी शर्मा को जागृति महिला जनकल्याण समिति, मुंगेली ने भव्य समारोह में पुनः शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया।
समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगर की कई प्रबुद्ध महिलाएँ एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर समिति की ओर से सावित्री सोनी, प्रमिला चौरसिया, मेघा मिश्रा, संगीता क्षत्रिय, मंजू सोलंकी, शशी सोनी, सुधा राजपूत, लक्ष्मी सोनी एवं रिंकी चंद्रा विशेष रूप से मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षिकाएँ समाज की नींव होती हैं और उनके मार्गदर्शन से ही नई पीढ़ी उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होती है। समिति के पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के सम्मान समारोह से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है और वे समाज निर्माण में और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करते हैं।
गौरतलब है कि जागृति महिला जनकल्याण समिति न केवल शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय है, बल्कि समाजसेवा के हर आयाम में अपनी विशेष पहचान बनाए हुए है। समिति समय-समय पर वन क्षेत्र में पौधारोपण अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण की मिसाल प्रस्तुत करती है तथा निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर ज़रूरतमंदों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाती है।
समिति की यह सतत सक्रियता और सामाजिक समर्पण सराहनीय है, जो मुंगेली जिले की प्रगति और जनजागरण का प्रेरक उदाहरण बन चुकी है।