रोट्रैक्ट क्लब ऑफ मुंगेली का 22वां गरबा महोत्सव
14 से 21 सितंबर तक चलेगा गरबा ट्रेनिंग कैंप

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
22वें वर्ष में रोट्रैक्ट गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन
मुंगेली ➡ रोट्रैक्ट क्लब ऑफ मुंगेली द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर लगातार 22 वर्षों से गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह महोत्सव 25 सितंबर से 30 सितंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा।
महोत्सव के पूर्व गरबा ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 14 सितंबर से 21 सितंबर तक किया जा रहा है। आठ दिवसीय यह प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कंवरलाल बैद नया ओसवाल भवन, मुंगेली में आयोजित होगा।
इस प्रशिक्षण कैंप में बिलासपुर के प्रसिद्ध नायडू डांस अकादमी के संचालक हरि नायडू द्वारा 13 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं एवं महिलाओं को गरबा के नए-नए स्टेप्स सिखाए जाएंगे।
रोट्रैक्ट गरबा महोत्सव के प्रभारी रविंद्र छाबड़ा ने बताया कि मुंगेली क्षेत्र की अधिक से अधिक बालिकाएं एवं महिलाएं इस प्रशिक्षण कैंप का लाभ लें। स्थान सीमित होने के कारण इच्छुक प्रतिभागियों से अपील की गई है कि वे पूर्व में पंजीयन अवश्य करा लें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष विकास जैन, सचिव निलेश केसरवानी, कार्यक्रम प्रभारी रविंदर छाबड़ा,दिनेश गोयल, रामशरण यादव,कमल कोठारी,संदीप चोपड़ा रितेश अग्रवाल,राजू श्रीवास्तव,गिरीश सुथार, श्रेणिक पारख,धीरज जैन,नितेश ठाकुर, दीपक कोटडिया,विनय लूनिया,संजीव जैन, मनीष वाधवा,अनीस सोनी,कैलाश देवांगन, राहुल वाधवा,अनीश जैन,अतुल रोहरा सहित क्लब के अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।