आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

थाना लालपुर क्षेत्र अंतर्गत “पहल” कार्यक्रम का आयोजन: नशा उन्मूलन और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता
मुंगेली / जिले के लालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीडिल स्कूल में संचालित “पहल जागरूकता एवं सामुदायिक पुलिसिंग” कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशीले पदार्थों के सेवन के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना तथा लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर “पहल” कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित जनसमुदाय को साइबर ठगी और अपराध से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी गई। आम नागरिकों को बताया गया कि वे अनजान नंबरों से आने वाली कॉल, मैसेज या ई-मेल से सावधान रहें, किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें, और अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट या वीडियो कॉल स्वीकार न करें।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि यदि किसी माध्यम से ऑनलाइन ठगी की शिकार हो जाएं, तो वे तुरंत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल NCCRP के माध्यम से 1930 नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
ज्ञात हो कि मुंगेली जिले में चलाए जा रहे सभी सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रमों को एक साझा मंच पर लाने का प्रयास किया गया है, जिसे “पहल” नाम दिया गया है। इस अभियान के अंतर्गत यातायात सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, एवं नशा मुक्ति जैसे विषयों को प्रमुखता दी जा रही है। पहल कार्यक्रम जिले भर में सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनसहभागिता के माध्यम से अपराध नियंत्रण और सुरक्षित समाज की स्थापना करना है।