Breaking News

नवीन पाठ्यपुस्तकों पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ, शिक्षकों ने ली सक्रिय भागीदारी

नई शिक्षा नीति 2020 और गणित विषय पर पथरिया में पांच दिवसीय प्रशिक्षण

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

बीआरसी कार्यालय पथरिया में कक्षा 6वीं गणित विषयक प्रशिक्षण शिविर शुरू

पथरिया – बी आर सी कार्यालय पथरिया में विकास खंड स्तर पर कक्षा 6वीं की नवीन पाठ्यपुस्तकों पर आधारित गणित विषय का पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। सरस्वती पूजन बीआरजी शिक्षकों द्वारा सम्पन्न किया गया।

नवीन पाठ्यपुस्तकों एवं नई शिक्षा नीति पर चर्चा
प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में शिक्षकों को नई पाठ्यपुस्तकों की संरचना और उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके बाद मास्टर ट्रेनर रितेश सिंगरौल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कौशल और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई है।

अधिकारियों ने दिए मार्गदर्शन के सूत्र
सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रविपाल राठौर, बीआरसीसी अशोक यादव और बीआरजी श्रीमती प्रिया यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक यदि प्रशिक्षण को गंभीरता से ग्रहण करेंगे तो निश्चित ही विद्यालय के बच्चों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिलेगा। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण में मिली नई जानकारियों को कक्षाओं में व्यवहारिक रूप से लागू करें।

इसके पश्चात गणित विषय के मास्टर ट्रेनर मानसिंह राजपूत, अमित सोनी एवं अशोक मरावी ने संख्याओं में पैटर्न, भिन्न एवं संख्याओं के खेल जैसे विषयों पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से गणित शिक्षण को रोचक और सरल बनाने की तकनीकें साझा कीं।

इस अवसर पर विकासखंड के विभिन्न स्कूलों के गणित विषय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी करते हुए अपने अनुभव भी साझा किए। आयोजन का उद्देश्य शिक्षकों को नई पाठ्यपुस्तकों एवं शिक्षा नीति से भलीभांति परिचित कराना है, ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button