वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, चचेड़ी जंगल से 10 नग सागौन जब्त
अवैध कटाई पर वन विभाग का शिकंजा, लाखों की सागौन बरामद

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
अवैध लकड़ी तस्करों पर सख्त निगरानी, वन विभाग ने दर्ज किया अपराध
लोरमी। वन विभाग लोरमी अंतर्गत वन परिक्षेत्र खुड़िया के चचेड़ी परिसर में वन विभाग की टीम ने रात्रि गश्त (नाइट पेट्रोलिंग) के दौरान बड़ी कार्रवाई की। अवैध कटाई की सूचना मिलते ही मुंगेली डीएफओ अभिनव कुमार के निर्देश पर त्वरित टीम गठित की गई।
कार्यवाही के दौरान मौके से सागौन लट्ठा के कुल 10 नग (मात्रा 1.630 घन मीटर) वन उपज जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए आंकी गई है। इस संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए पी.ओ.आर. क्रमांक 19831/02 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
वन विभाग की टीम ने मौके से लकड़ी तो बरामद कर ली, लेकिन आरोपी फरार हो गए। उनकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। विभाग ने साफ किया है कि अवैध कटाई व अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे और इसके लिए सतत गश्त एवं निगरानी जारी रहेगी।
वन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध कटाई, अतिक्रमण या अन्य गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत विभाग को सूचित करें। विभाग ने कहा कि जनसहयोग से ही जंगलों को संरक्षित रखा जा सकता है।