छत्तीसगढ़ की शान बनी वैभवी ठाकुर, अब ‘जूनियर मिस इंडिया’ फिनाले की ओर
जिले की बेटी वैभवी ने मॉडलिंग की दुनिया में रचा इतिहास, जीता मिस राजधानी 2025

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मिस राजधानी 2025’ बनी पथरिया की वैभवी, मुंबई में राष्ट्रीय फिनाले की तैयारी
मुंगेली / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सेंटर सिटी मॉल में 25 जून को आयोजित छत्तीसगढ़ टैलेंट हट स्टार फेस ऑफ राजधानी 2025 प्रतियोगिता में मुंगेली जिले की बेटी वैभवी सिंह ठाकुर ने जूनियर कैटेगरी में शानदार जीत दर्ज कर मिस राजधानी 2025 का खिताब अपने नाम किया। इस सफलता से न केवल वैभवी के परिवार बल्कि पूरे जिले में हर्ष और गौरव का माहौल है।प्रतियोगिता का आयोजन ममता पटेल एवं कमल सारथी के संयोजन में हुआ, जिसमें प्रदेशभर से प्रतिभाशाली बच्चों और किशोरियों ने भाग लिया। वैभवी ने अपनी आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति, मंच पर गरिमामयी उपस्थिति और व्यक्तित्व की गहराई से निर्णायक मंडल का मन मोह लिया।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे छत्तीसगढ़ फिल्म और संगीत जगत की जानी-मानी हस्तियाँ श्रीमती उषा बारले, मोहन सुंदरानी, अभिनेता दीपक साहू और गायक सोनी सर ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वैभवी ने इससे पहले 15 जून 2025 को सेंटर सिटी मॉल में आयोजित जूनियर मिस इंडिया सीजन 4 के ऑडिशन में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 14 से 16 वर्ष की आयु वर्ग में बिलासपुर (मुंगेली) का प्रतिनिधित्व करते हुए वह चयनित प्रतिभागियों में शामिल हुईं।अब वह जनवरी 2026 में मुंबई में आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले में भाग लेंगी।
परिवार ने वैभवी की इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उसका सपना बड़े मंचों पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करना है। जिलेवासियों ने भी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर गर्व जताया है। बिलासपुर-मुंगेली की यह उभरती प्रतिभा अब राष्ट्रीय पटल पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है। सभी की उम्मीदें हैं कि वैभवी ग्रैंड फिनाले में भी अपनी चमक बिखेरेंगी।मुख्य विशेषताएं प्रतियोगिता का नाम मिस राजधानी 2025 (जूनियर कैटेगरी)विजेता वैभवी सिंह ठाकुर (पथरिया जिला मुंगेली)स्थान सेंटर सिटी मॉल, रायपुर आयोजक: ममता पटेल एवं कमल सारथी मुख्य अतिथि उषा बारले, मोहन सुंदरानी, दीपक साहू, सोनी सर
अगला पड़ाव जूनियर मिस इंडिया सीजन 4 ग्रैंड फिनाले, मुंबई जनवरी 2026
वैभवी की यह सफलता प्रदेश की बेटियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरी है।