विद्युत खंभा गिरने से मोहल्ले की बिजली ठप, यातायात भी प्रभावित
बिजली विभाग की उदासीनता से वार्डवासियों की परेशानी बढ़ी

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
वार्डवासियों की दो बार की शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्यवाही, आखिरकार मकान पर गिरा खंभा
मुंगेली। कालीमाई वार्ड के वार्डवासियों ने विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की है। वार्डवासियों ने बताया कि 01 अक्टूबर 2024 को ही उन्होंने सहायक यंत्री, छ.ग. विद्युत विभाग मुंगेली को ज्ञापन देकर जानकारी दी थी कि मोहल्ले में लगा विद्युत खंभा अत्यधिक झुक गया है और कभी भी गिर सकता है। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए खंभे को बदलने की मांग की गई थी, लेकिन विभाग द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।


करीब दो घंटे बाद विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गिरे खंभे को हटाकर बिजली आपूर्ति बहाल करने का कार्य शुरू किया।
वार्डवासियों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर दो बार लिखित आवेदन दिया था, लेकिन विभाग का उदासीन रवैया अब खुलकर सामने आ चुका है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक विभाग की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ेगा।