आगर नदी किनारे श्रमदान कर चलाया गया सफाई अभियान

आनंद गुप्ता संवाददाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-2047 के अंतर्गत कार्यक्रम में आगर नदी के दोनों किनारे साफ-सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें अधिकारी-कर्मचारियों सहित महाविद्यालय, स्कूलों के विद्यार्थियों और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। ‘‘स्वच्छ मुंगेली, स्वस्थ मुंगेली’’ कार्यक्रम के अंतर्गत पानीपाउच, पॉलीथीन एवं नाले की गंदगी और आसपास की साफ-सफाई किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया और आजीवन स्वच्छता का कार्य करने, अपने आसपास और समुदाय को स्वच्छ बनाए रखने में अपनी योगदान देने तथा वर्ष में कम से कम 200 घंटे श्रमदान अवश्य करने का संकल्प लिया गया। गौरतलब है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले में साफ-सफाई अभियान तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर संबधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।