साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता लाने जिले में चलेगा वृहद अभियान

आनंद गुप्ता संवाददाता
साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता लाने जिले में चलेगा वृहद अभियान
मुंगेली / साइबर क्राइम के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए जिले में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर कार्ययोजना बनाने हेतु चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि साइबर क्राइम से निपटने के लिए लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि साइबर ठगों के निशाने पर हर वह आदमी है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है, फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग। साइबर ठग इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों की निजी फोटो, बैंक खातों से संबंधित जानकारी भी एकत्रित कर लेते हैं और अपने जाल में फंसाकर उनके खाते में जमा पूंजी को खाली कर देते हैं। कलेक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान को अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले का कोई भी व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार न हो, इसे सुनिश्चित करना है। साइबर अपराध कई प्रकार के होते हैं, जिसमें हैकर्स पीड़ितों की प्रतिष्ठा, वित्त, व्यवसाय आदि को प्रभावित करने वाले विभिन्न साधनों का उपयोग करते हैं। समय के साथ साइबर क्राइम के तरीके बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बैंक, आयकर या किसी भी विभाग का कर्मचारी बताकर आपसे कोई जानकारी मांगता है, तो आप उसे ना दें। कई बार क्राइम कोई और करता है, लेकिन मोबाईल दूसरे के नाम से होने के कारण कोई और फंस जाता है। मोबाईल में हमेशा सिक्योरिटी कोड होना चाहिए। हम सभी का दायित्व जनता की सेवा करने के साथ ही उनकी चीजों को भी सुरक्षित रखना भी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जितनी कम जानकारी सार्वजनिक रूप से शेयर की जाए, उतना ही बेहतर होगा।
बैठक में बताया गया कि जिला और पुलिस प्रशासन के समन्वय से जिले के हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों, महाविद्यालयों सहित विभिन्न स्थानों में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस कार्य में बीसी सखी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, एनजीओ, सिविल सोसायटी आदि का भी सहयोग लिया जाएगा। इस हेतु वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा। बैंक, पोस्ट ऑफिस और ऐसे संस्थानों जहां लोगों का आना-जाना अधिक है, वहां साइबर जागरूकता के लिए पोस्टर, बैनर, सेल्फी जोन बनाया जाएगा। साथ ही यदि कोई व्यक्ति साइबर क्राइम पीड़ित हो, तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन तक पहुंचाने के लिए हेल्प लाइन जारी किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।