मदकूद्वीप में धर्मांतरण पर सियासी हलचल विधायक धरम लाल कौशिक बोले बनेगा सख्त कानून
प्रलोभन से धर्मांतरण गलत:केंद्रीय मंत्री तोखन साहु दो टूक मदकूद्वीप में हुआ विरोध

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मदकूद्वीप में फिर गरमाया धर्मांतरण का मुद्दा संतो ने जताई चिंता
मुंगेली / मदकूदीप—क्षेत्र में एक बार फिर धर्मांतरण का मुद्दा गरमा गया है। बीते दिनों मदकूदीप में आयोजित एक सभा में संतों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष धर्मांतरण की समस्या को प्रमुखता से उठाया। संतों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्षेत्र में प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराए जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।
सभा में मौजूद विधायक धरमलाल कौशिक ने संतों को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस गंभीर विषय को लेकर पूरी तरह सजग है और धर्मांतरण के विरुद्ध एक सख्त कानून बनाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि जबरन या लालच देकर किसी का धर्म परिवर्तन कराना न सिर्फ सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और संवैधानिक मूल्यों के भी खिलाफ है।
सभा में मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहु ने भी इस विषय पर अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराना गलत है। यह न केवल धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है, बल्कि समाज में अस्थिरता पैदा करता है। सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
संत समाज ने मांग की कि धर्मांतरण पर प्रभावी रोक लगाने के लिए एक कठोर कानून बनाया जाए, जिसमें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान हो। उन्होंने यह भी कहा कि केवल कानून बनाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसके प्रभावी क्रियान्वयन को भी सुनिश्चित करना आवश्यक है।