छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने ऐतिहासिक सुधार का किया स्वागत
छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को GST सुधारों से बड़ी राहत

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
व्यापारी समाज ने प्रधानमंत्री को “Next-Gen GST 2.0” सुधारों पर जताया आभार
मुंगेली ➡ छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रिज जिला इकाई मुंगेली एवं मुंगेली चेम्बर ऑफ कॉमर्स के समस्त व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। व्यापारी समाज ने “Next-Gen GST 2.0” में किए गए ऐतिहासिक सुधारों को दूरदर्शी निर्णय बताते हुए इसे भारत की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने वाला कदम माना है।
व्यापारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लागू की गई दो-स्लैब प्रणाली ने छोटे व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों और कारीगरों को सीधा लाभ पहुँचाया है। इस सुधार ने कर संरचना को सरल बनाया है, जिससे न केवल व्यवसाय करना सुगम हुआ है बल्कि पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने कहा कि इस निर्णय ने व्यापारी समाज में उत्साह और विश्वास की नई लहर पैदा की है। छोटे और मंझोले व्यापारियों को कर संबंधी जटिलताओं से राहत मिली है, जिससे उनका व्यवसायिक आत्मविश्वास मजबूत हुआ है।
मुंगेली चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने प्रधानमंत्री के इस प्रयास को आर्थिक सुधारों की ऐतिहासिक कड़ी बताते हुए कहा कि यह पहल भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
इस अवसर पर मुंगेली चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार वाधवा, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कोटडिया महामंत्री अमितेष आर्य,सभापति कोमल शर्मा, प्रदेश महामंत्री प्रवीण वैष्णव तथा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम आर्य सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।