Breaking News

‘पहल अभियान’ से विद्यार्थियों में जागरूकता की नई पहल

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने दिए जीवन मूल्य व सुरक्षा के संदेश

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

एकलव्य आवासीय विद्यालय बंधवा में पहल कार्यक्रम में थाना लालपुर में पहल कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया l

मुंगेली ➡ पीएम एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बँधवा में ‘पहल अभियान’ के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल रहे। उनके साथ सरपंच ग्राम चंदली, तहसीलदार लालपुर कौसिक, थाना प्रभारी लालपुर उपनिरीक्षक अमित गुप्ता एवं पुलिस विभाग का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
विद्यालय परिसर में प्राचार्य जितेन्द्र सिंह तंवर ने पुष्पगुच्छ भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विद्यालय स्काउट्स द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट एवं छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर अतिथियों का अभिनंदन किया गया। विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत, रंगोली एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपराध से बचने के संदेश दिए।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में माता-पिता विशेषकर माँ सबसे अच्छे मित्र हो सकते हैं। बच्चों को हर समस्या माँ से साझा करनी चाहिए क्योंकि माँ कभी गलत दिशा में नहीं ले जाती, बल्कि हमेशा जीवन संवारने में सहयोग करती है। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, परिश्रम एवं उत्तम शिक्षा को जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी। साथ ही छत्तीसगढ़ी होने पर गर्व व्यक्त करने की बात कही।

प्रीति पोर्ते,हिमांशु धूलिया,अनामिका और राधिका नेताम ने पुलिस अधीक्षक द्वारा पूछे गए प्रश्नों के सहज और प्रभावी उत्तर दिए। छात्रा निशा नेताम ने भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विजेता विद्यार्थियों को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

 

थाना लालपुर के एसएचओ अमित गुप्ता, पुलिस कर्मी शत्रुघ्न खूँटे एवं रोशना डेविड (उड़ान GSSO महासमुंद) ने साइबर अपराध, ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड और ठगी से बचने की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने 1930 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े अपराधों पॉक्सो एक्ट तथा सुरक्षित मोबाइल उपयोग के टिप्स बताए।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का ‘पहल अभियान’ पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना रहा है। इस अभियान के अंतर्गत वे लगातार शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में स्कूलों, कॉलेजों एवं आम नागरिकों के बीच जाकर जन चौपाल लगा रहे हैं। मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से अपराधों से बचने और जागरूकता फैलाने का यह प्रयास जिले में जनआंदोलन का रूप ले चुका है।

 

मुंगेली जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में आयोजित कार्यशालाओं का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों एवं महिलाओं ने लिया है। इस अभियान से बच्चों का उचित मार्गदर्शन हुआ है और शिक्षा के साथ सुरक्षा की समझ भी बढ़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button