छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक कांफेडरेशन: धनेश सोलंकी महासचिव, देवरस अध्यक्ष निर्वाचित
वरिष्ठ नागरिकों के हितों की नई आवाज बने धनेश सोलंकी

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
धनेश सोलंकी छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक कांफेडरेशन के प्रदेश महासचिव निर्वाचित
मुंगेली / रायपुर स्थित वृंदावन हॉल में आज संपन्न हुए छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक कांफेडरेशन के चुनाव में धनेश सोलंकी प्रदेश महासचिव पद पर निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी, पूर्व महासचिव अजीत प्रसाद को 31 मतों से पराजित किया।
चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए मतदान हुआ। अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन प्राप्त हुए थे— चंद्रप्रकाश देवरस (बिलासपुर) और दामोदर मुदाफरे। महासचिव पद के लिए धनेश सोलंकी और अजीत प्रसाद के बीच मुकाबला हुआ, वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र शर्मा और सुभाष वर्मा प्रत्याशी रहे।
मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर बिलासपुर के चंद्रप्रकाश देवरस विजयी घोषित हुए, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर देवेंद्र शर्मा निर्वाचित हुए।
चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद धनेश सोलंकी ने सभी मतदाताओं एवं कांफेडरेशन के सदस्यों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि वे वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।