खुड़िया वन परिक्षेत्र में छापा – 7 लाख की सागौन लकड़ी समेत पिकअप वाहन ज़ब्त
झलरी-चचेडी जंगल से सागौन की अवैध कटाई, वन विभाग की दबिश में वाहन बरामद

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
लाखों की सागौन लकड़ी समेत पिकअप वाहन जब्त
लोरमी ➡ विकासखंड लोरमी के अंतर्गत आने वाले खुड़िया वन परिक्षेत्र के झलरी-चचेडी बीट में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध कटाई की सागौन लकड़ी से भरा एक पिकअप वाहन जब्त किया है। इस दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी देते हुए रेंजर रुद्र कुमार राठौर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि झलरी-चचेडी क्षेत्र में कुछ तस्कर जंगल से अवैध रूप से सागौन की लकड़ी काटकर तस्करी की तैयारी कर रहे हैं। सूचना के बाद वनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने मौके पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान कुछ लोग जंगल से पिकअप वाहन में लकड़ी लादते हुए मिले। जैसे ही उन्होंने वन अमले को अपनी ओर आते देखा, आरोपी वाहन और लकड़ी छोड़कर मौके से भाग निकले।
वन विभाग की टीम ने मौके से पिकअप वाहन और सागौन के 8 लट्ठे बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं भागे हुए कुछ आरोपियों की पहचान करने में भी टीम सफल रही है।
वन विभाग अब फरार आरोपियों की तलाश कर रहा है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।