सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, जुलूस निकालकर भेजा जेल
त्योहारों से पहले मुंगेली पुलिस सख्त, आर्म्स एक्ट में आरोपी जेल भेजा गया

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
ऑपरेशन बॉज के तहत अवैध रूप से तलवार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार
मुंगेली ➡ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन बॉज” के तहत पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराकर अशांति फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
दिनांक 08 सितंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक सफेद फूल कलर टी-शर्ट एवं नीली जीन्स पहनकर मलाई घाट चौपाटी के सामने अवैध रूप से तलवार लेकर घूम रहा है और लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर आरोपी कुनाल उर्फ नीशु यादव पिता दीपक यादव, उम्र 18 वर्ष 09 माह निवासी एंड्रज वार्ड, दाऊपारा मुंगेली को गिरफ्तार किया।
आरोपी से एक नग लोहे की तलवार जप्त की गई। उसके विरुद्ध थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 400/25, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। आरोपी पर पूर्व में भी मारपीट जैसे अपराध दर्ज हैं।
आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शहर में जुलूस निकालकर जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि जिले में अवैध व असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए अपील की गई।
इस कार्रवाई में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े (थाना प्रभारी सिटी कोतवाली), सउनि मधुकर रात्रे, प्रआर लोकेश्वर कौशिक, आर. योगेश यादव, विकास ठाकुर, अजय चंद्राकर, जलेश्वर कश्यप, राहुल ठाकुर, दीपसिंह खुंटे, भागवत साहू एवं राधे ध्रुव की विशेष भूमिका रही।