जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन NHM के कर्मचारियों ने “मोदी की गारंटी खोजो अभियान” चलाकर भीख मांग कर अपना विरोध प्रदर्शन
आगर के मंझधार समाचार
मुंगेली/जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन NHM के कर्मचारियों ने “मोदी की गारंटी खोजो अभियान” चलाकर भीख मांग कर अपना विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि ये पैसा सरकार के कोष मे देंगे! साथ ही संविदा कुप्रथा का पुतला बनाया और अपनी मांगों को लेकर पुतला दहन किया! विरोध प्रदर्शन करते हुए कर्मियों ने सरकार को जगाने का प्रयास किया!
एनएचएम संघ के संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार की उदासीनता के विरोध में अलग – अलग रचनात्मक तरीको से सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे है! अब कर्मचारियों का धैर्य जवाब दे चुका है और जब तक उनकी मांगों को लिखित मे स्वीकार नहीं किया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। एन एच एम संघ के पवन निर्मलकर, अमित दुबे, जीतेन्द्र गौचंद, राजकुमार साहू शैलेन्द्र पाण्डेय, मनीष गुप्ता, डॉ अखिलेश बंजारे, डॉ मीनाक्षी बंजारे, डॉ विजय लक्ष्मी पाण्डेय, डॉ मोनिका कुर्रे ने बताया कि वे नियमितीकरण सहित कुल 10 मांगों को लेकर विगत 18 अगस्त से हड़ताल पर हैं, लेकिन अब तक राज्य सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है! एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत जिला मुख्यालय में अपने आंदोलन को और तेज़ करते हुए अपनी मांगों को लेकर सरकार की उदासीनता के खिलाफ अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने शहर की सड़कों पर उतरकर लोगों से भीख मांग कर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान बाजार में मौजूद आम जनता, व्यवसायियों ने उनके संघर्ष को समझते हुए समर्थन जताया और भीख स्वरूप कर्मचारियों को पैसे दिये! विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने नागरिकों से मिली भीख की राशि को राज्य सरकार के कोष में जमा कराने की बात करते हुए तंज कसा कि शायद इससे उन्हे नियमितीकरण का “तोहफा” दे सके और अन्य लंबित मांगों को भी पूरा किया जा सकें! साथ ही एनएचएम के प्रदर्शनकारियों ने संविदा कुप्रथा का पुतला बनाया और अपनी मांगों को लेकर पुतला दहन किया! विरोध प्रदर्शन करते हुए कर्मियों ने सरकार को जगाने का प्रयास किया! संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अब तक 160 से अधिक बार ज्ञापन और पत्र सरकार को सौंपे हैं, लेकिन हर बार उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया। अब कर्मचारियों का धैर्य जवाब दे चुका है और जब तक उनकी मांगों को लिखित मे स्वीकार नहीं किया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस अवसर पर मेघा श्याम, प्रिया कश्यप, ज्योति साहू, दुर्गा चौधरी, सुषमा बिंझवार, रेशमा वर्मा, साक्षी भोई, सीमा ठाकुर,नरबदिया ध्रुव, सारिता कांत, रीना, सुनीता सिंग, सीमा लहरे, सुमेध कुजूर,सुषमा पाण्डेकर टिकेश्वरी,नेहा, ज्योति,ललिता, स्मिता, शिखा, रीना, मनीषा, गायत्री,नागेश, अरुण कोठरी, रमाकांत, संतोषी, प्रकाश चंद्र यादव, भावेश, ओम साहू, शैलेश पिटर, संतोष, अवि, गोविन्द, संदीप मसीह, राहुल, धीरज, उत्तम, अमिताभ, रितेश, बलराम, वैभव, सचिन, दुर्गा सहित समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे!