अभाविप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, फास्टरपुर महाविद्यालय की समस्याओं पर उठाई आवाज़
फास्टरपुर कॉलेज की समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों का हंगामा, अभाविप ने किया तालाबंदी

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
अभाविप ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर फास्टरपुर महाविद्यालय में की तालाबंदी
मुंगेली / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) मुंगेली के कार्यकर्ताओं ने नवीन शासकीय महाविद्यालय फास्टरपुर में व्याप्त समस्याओं और 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आज महाविद्यालय परिसर में तालाबंदी की।
छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश पत्रिका का शुल्क 100 से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया है, जबकि शासन स्तर से शुल्क वृद्धि का कोई आदेश नहीं आया है। इसे प्रशासन की मनमानी करार देते हुए विद्यार्थियों ने कड़ा विरोध जताया।
विद्यार्थियों ने बताया कि महाविद्यालय में पुस्तकों की कमी, शिक्षकों की कमी, बाइक स्टैंड की अनुपलब्धता, पीने के पानी की उचित व्यवस्था का अभाव तथा बैठने के लिए टेबल-कुर्सियों की कमी जैसी समस्याएँ लंबे समय से बनी हुई हैं। इन समस्याओं से विद्यार्थियों को निरंतर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तालाबंदी की सूचना पर मुंगेली तहसीलदार मौके पर पहुँचे और छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुना। तहसीलदार ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि महाविद्यालय की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाएगा।