Breaking News

शिक्षा बचाओ अभियान के तहत कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन

युक्तियुक्तकरण नीति पर बरसी कांग्रेस, शिक्षा ब्लॉक कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

 

Oplus_131072

स्कूल मर्ज और युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कांग्रेस का धरना, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

मुंगेली – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैंज के निर्देश युक्तियुक्त करण को लेकर पुरे प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जहां बीते कल लोरमी ब्लाक मुख्यालय में आंदोलन कर ज्ञापन सौपा गया, वही 10 जुन को जिला मुख्यालय में शहर/ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आंदोलन कर बीईओं आफिस का घेराव किया गया । जिसमें बडी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें ।

गौरतलब हो कि प्रदेश में चल रहे युक्तियुक्त करण प्रक्रिया का विरोध किया जा रहा है। जिसमे शिक्षक संगठनो के साथ साथ कांग्रेस कमेटी द्वारा भी आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन का मुख्य उदेश्य प्रदेश भर में लगभग 10 हजार 4 सौ से अधिक स्कूलों की बन्द होने की संभावना सहित वहा कार्यरत रसोईयो, शिक्षको, सहित बच्चों के भविष्य के साथ होने वाले खिलवाड के विरोध में उतरे है, जिसको लेकर राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी (रा. मुंगेली जिला मुंगेली छत्तीसगढ) को ज्ञापन सौपा गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि पुरे प्रदेश में शिक्षा न्याय आंदोलन के विरोध में प्रदेश भर में मार्चो खोला गया है। इसी कडी बीते कल लोरमी ब्लाक मुख्यालय में भिलाई विधायक एवं एआईसीसी सचिव की उपस्थिति में लोरमी डिडौरी ब्लाक के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बीईओं आफिस का घेराव किया है। वही 10 जून को जिला मुख्यालय में जिला संगठन प्रभारी आलोक सिंह एवं शहर/ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ब्लाक शिक्षा अधिकरी कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया।

 

वही आगामी 12 जून को पथरीया ब्लाक मुख्यालय में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा बीओं आफिस का घेराव किया जायेगा । जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरूरूद्र कुमार के शिरकत करने की संभावनाएं है। आज दिये गये ज्ञापन के अनुसार युक्तियुक्तकरण प्रकिया को अविलंब स्थगित किया जाए सभी शिक्षक संगठनों की बैठक बुलाकर सम्बंधित पक्षो से परामर्श लिया जाए ।

सेटप 2008 के आधार पर युक्तियुक्तकरण किया जाए। 63 हजार 695 पद रिक्त है, रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती किया जाए! युक्तियुक्तकरण 43849 शिक्षक पद समाप्त हो जाएगा उक्त कदम शिक्षा के निजीकरण के ओर है !हम आपसे आग्रह करते है कि हमारी अपील को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कदम उठाए जिससे न केवल कर्मचारियों एवं छात्रों के हितों की रक्षा हो सके बल्कि संस्था की गरिमा एवं कार्य क्षमता बनी रहे !
क्यो किया जा रहा युक्तियुक्त करण का विरोध – सरकार एवं प्रशासन द्वारा हाल ही में घोषित युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के कारण गम्भीर समस्या उत्पन्न हो रही है जिसके परिणाम स्वरूप शिक्षकों एवं शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारियों के पदों पर असुरक्षा
़़उत्पन्न हो रही है कई स्थानों पर शिक्षा एवं सेवा प्रणाली प्रभवित हो रही है। छात्रों एवं लाभार्थियों को नियमित सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।

स्थानीय स्तर पर असंतोष की भावना पैदा हो रही है। लगभग 10 हजार 4 सौ से अधिक स्कूलों की बन्द होने की संभावना है। लगभग 56 हजार नए पदों के विलोपित होने की सम्भावना है जिसको लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। ज्ञापन सौपने वालो में जिला संगठन प्रभारी आलोक सिंह, जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, कार्यक्रम प्रभारी हेमेंद्र गोस्वामी,संजीत बनर्जी,थानेश्वर साहू,आत्मासिंह क्षत्रिय,श्याम जायसवाल,स्वतंत्र मिश्रा, मिश्रा,लोकराम साहू,राम चंद्र साहू, दिलीप बंजारा, आनंद मिश्रा, हिमांशु, संजय यादव, अभिलास िंसह, जागेश्वरी वर्मा, उर्मिला यादव, मंजू शर्मा, तारणी विश्वर्मा, मोना नागरे, अरविंद वैष्णव, दीपक गुप्ता, कुलदीप पाटले,संजय चंदेल,संजय ठाकुर, सागरसोलंकी, नवनीत शुक्ला, राजा कोश्लो, श्रवन सोनकर, इंद्रजीत कुर्रे, याकुब अलि, सक्ति सिंह, जलेश यादव, दुर्गा यादव,दादू मलहा, मकबूल खान,राजेन्द्र यादव, सुरेन्द्र साहू, मेन कुमार भार्गव, लोकिश बिसेन, जीवन बंजारा, भूपेन्द्र साहू, रितेश खाण्डे, आरीफ खोखर, मनोज सोनकर, जित्तु श्रीवास्तव, रवि कोशले, उमेश धृतलहरे, विष्णु खाण्डे, अजय खाडेकर, अनिल जायसवाल,मकराल यादव, भरत पठारी, नानक कश्यप, राम तलरेजा, संतोष चर्तुगोष्ठी, जितेन्द्र उप्पल,सुधराम, कमल जागडे, हिमालय, राजा, मुमताज अली, विनय यादव, कामता प्रसाद, टेकराम सोनवानी, देव साहू, सहित बडी संख्या में कार्यर्ता मौजूद रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button