Breaking News

मदकुद्वीप में ग्रामीणों को दी गई वित्तीय जानकारी, पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण भी किया गया

समर्पित संस्था ने चलाया वित्तीय जागरूकता अभियान, अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

समर्पित संस्था द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम व वृक्षारोपण संपन्न

मुंगेली / भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से संचालित वित्तीय साक्षरता परियोजना कार्यक्रम समर्पित संस्था के माध्यम से संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत गांव-गांव जाकर लोगों को बैंकिंग के बारे में जानकारी दिया जाता है इसी संदर्भ में पथरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत मदकुद्वीप में समूह बैठक कर के स्व सहायता समूह को बैंकिंग के बारे में जानकारी दिया गया।
जिसके अंतर्गत बैंकिंग, बजट, बचत, पंजीकृत संस्थान में निवेश, बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ,प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, (क्लेम फॉर्म 30 दिन के भीतर ही भर कर जमा करने के लिए कहा गया! ), APY, SSY A/C, PPF A/C, साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए ओटीपी किसी को ना शेयर करने के लिए कहा गया क्योंकि कोई भी बैंक निजी बैंक विवरण की जानकारी फोन कॉल के माध्यम से नहीं मांगता, प्रलोभनो से बचने एवं पुलिस साइबर सेल नंबर 1930 और 14448 के बारे में जानकारी दिया गया । इस कार्यक्रम में अमित यादव द्वारा उनके समस्याओं को भी पूछा गया व पूर्ण रूप से सहायता का आश्वासन दिया गया। *साथ ही समर्पित संस्था द्वारा अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत मदकुद्वीप मे वृक्षारोपण किया गया।* उक्त कार्यक्रम में समर्पित संस्था से पथरिया ब्लॉक काउंसलर अमित यादव, एवं श्रीमती संतोषी साहू (FLCRP)डालेश्वरी साहू (RBK), निशा कोसले, फिरंतीन, अमरौतीन व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button