सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तर के कवियों का महा सम्मेलन व्यापार मेला में आज
दोपहर में जूनियर फैंसी ड्रेस और रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन

आनंद गुप्ता संवाददाता
सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तर के कवियों का महा सम्मेलन व्यापार मेला में आज
दोपहर में जूनियर फैंसी ड्रेस और रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन
मुंगेली / स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली द्वारा व्यापार मेला के चौथे दिन दोपहर को रंग भरो (वृक्षारोपण) का कार्यक्रम रखा गया था। तत्पश्चात जूनियर 3से10 वर्ष तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है
इसी कड़ी में व्यापार मेला के चौथे दिन रात्रि में शुक्रवार को नगर वासियों के लिए कवि सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया है इस कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कवियों की भागीदारी होगी। अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तर के कवियों के द्वारा संपन्न होगा । इस कवि सम्मेलन में बनारस के हास्य सम्राट डॉ अनिल चौबे, शुजालपुर से हास्य व्यंग्य कवि गोविंद राठी और इटावा से वर्तमान में वीररस के सर्वाधिक लोकप्रिय कवि राम भदावर, लखनऊ से श्रृंगार की मधुर कवयित्री साक्षी तिवारी, अपनी कविता से नई पहचान बना लेने वाले मुंगेली जिले कवि देवेन्द्र परिहार और कवर्धा से हास्य कवि वीरेन्द्र चंद्राकर अपनी कविताओं से समा बांधेंगे ।