नगर पालिका स्कूल मुंगेली में इंटेसिफाइड आई.ई. सी.कैंपेन के अंतर्गत एच.आई.वी. /एड्स जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

आगर के मंझधार समाचार
मुगेली/इंटेसिफाइड आई.ई. सी.कैंपेन के अंतर्गत एच.आई.वी. /एड्स जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ एस के रात्रे एवं दिलीप बसंत (आईसी कैंपेन नोडल)के मार्गदर्शन में आज दिनांक19/09/25 शहरी क्षेत्र के शासकीय नगरपालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली में छात्रों को जिला अस्पताल की आईसीटीसी काउंसलर अनीता शुक्ला के द्वारा एचआईवी/एड्स फैलने के चार कारणों व उसके बचाव के बारे में एवं साफ सफाई के बारे में बताया गया , जिला अस्पताल के एस टी आई काउंसलर एवं इस(आई सी कैंपेन) के नोडल दिलीप बसंत सर के द्वारा ,किशोर स्वास्थ्य के बारे में,सोशल मीडिया का उपयोग किस तरह से प्रचार प्रसार करने,और किसी भी कार्य में अपनी सोच को सकारात्मक रखने की बात भी बारिकी से जानकारी के रूप में दी गई एवं बच्चों का उत्साह वर्धन बढ़ाया गया।
साथ ही जानकारी से संबंधित पम्पलेट का वितरण किया गया। इसके अलावा hiv/एड्स एक्ट 2017 के बारे में जानकारी देते हुवे,hiv के साथ जीवन जी रहे लोगों को बिना भेदभाव के समाज में रहने हेतु प्रोत्साहित करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में बच्चों को संयमित , स्वच्छ, स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए मन लगाकर पढ़ाई करने और बुराइयों खास कर नशा से दूर रहने के बारे में विस्तार रूप जिला अस्पताल मुंगेली से डॉक्टर संजय ओबेरॉय के द्वारा जानकारी दी गई। विभिन्न भ्रांतियों को बताते हुवे सही जानकारी दी गई। ग्रामीण विकास सहारा संस्था के परियोजना प्रबंधक रामेश्वर बंजारे द्वारा नेको टोल फ्री नंबर 1097 के बारे में बताया गया। टी आई ग्रामीण विकास सहारा संस्था के काउंसलर सुरेन्द्र लहरें द्वारा hiv और एड्स में होने वाले अंतर ,उससे संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।स्कूल के प्राचार्य महोदय विजय सोनी,स्टाफ से किशन लाल देवांगन व्याख्याता के सहयोग द्वारा इस जानकारी को जनजागरुकता हेतु शपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम में कुल 180 बच्चों की उपस्थिति रही । टी आई समूह ग्रामीण विकास सहारा संस्था के परियोजना से सुरेन्द्र लहरे , राजकुमारी कुर्रे,सोगा,माला स्टाफ आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।