Breaking News

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में उमड़ा जनसमूह, शहीदों को नमन

कृष्ण लीला और गोवर्धन पूजा कथा से भावविभोर हुए श्रद्धालु

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित, श्रीमद् भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु

मुंगेली ➡  जिला पुलिस परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक मुंगेली पन्नूलाल मोहले, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक एवं मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देकर देश एवं समाज की सुरक्षा में अमूल्य योगदान देने वाले शहीद एवं स्वर्गीय पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों का मनोबल बढ़ाया।

आयोजन के दौरान व्यास पीठ पर विराजमान महराज उमाकांत मिश्र एवं सूरज मिश्र ने कथा का वाचन किया। कथा के चौथे दिन कृष्ण लीला एवं गोवर्धन पूजा प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

कार्यक्रम में भक्ति, ज्ञान, कर्तव्य और बलिदान के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया गया कि सकाम कर्म, निष्काम कर्म, ज्ञान साधना, सिद्धि, भक्ति अनुग्रह, मर्यादा तथा निर्गुण-सगुण रहस्यों का गहन ज्ञान भागवत कथा के माध्यम से प्राप्त होता है। इससे यह शिक्षा मिलती है कि धर्म, भक्ति, कर्तव्य और बलिदान ही सच्ची पूजा हैं, जो हमें जीवन में सत्य, सेवा और समर्पण की राह पर अग्रसर करती हैं।

 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि “पूरा पुलिस परिवार सदैव सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज निर्माण के लिए समर्पित है। ऐसे धार्मिक आयोजनों के माध्यम से हम शहीद पुलिस जवानों के त्याग एवं समर्पण को स्मरण करते रहेंगे और उनके परिवारों के साथ सदैव खड़े रहेंगे।”

कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस परिवारजन एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button