Breaking News
नगरीय निकाय निर्वाचन: ईवीएम से मतदान करने दी गई जानकारी

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में ‘‘जागव बोटर, जाबो कार्यक्रम’’ का आयोजन कर मतदाताओं को ईवीएम से मतदान करने की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में नगर पंचायत सरगांव में नागरिकों को ईवीएम का प्रदर्शन कर अध्यक्ष और पार्षद दोनों पदों के लिए मतदान के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।