किसानों की सेवा के साथ-साथ मांगों को लेकर कृषि अधिकारियों का विरोध
9 सूत्रीय मांगों को लेकर कृषि अधिकारियों का धरना प्रदर्शन

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
कृषि अधिकारियों ने काली पट्टी लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
मुंगेली। छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर मुंगेली जिले के सभी कृषि अधिकारियों ने 08 सितंबर 2025 को अपने 9 सूत्रीय मांगों की पूर्ति हेतु चरणबद्ध आंदोलन के तहत काली पट्टी लगाकर सांकेतिक धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान जिले के तीनों विकासखण्ड – मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने समूह फोटो खींचकर सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपने विरोध को दर्ज कराया।
विरोध प्रदर्शन के उपरांत सभी कर्मचारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र के लिए रवाना हुए और किसानों के बीच जाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा विभागीय कार्यों का संचालन प्रतिदिन की तरह नियमित रूप से किया।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 09 सितंबर 2025 को भी काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।