समय पर खाद और बिजली न मिलने से धान की फसल प्रभावित, किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी
भारतीय किसान संघ का हल्ला बोल: 5 दिन में समाधान न हुआ तो होगा चक्काजाम

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
यूरिया खाद और बिजली संकट को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन
मुंगेली। जिले में यूरिया खाद की कमी और बिजली समस्या को लेकर किसानों ने अनुभागीय अधिकारी (राजस्व) को ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि धान की फसल इस समय यूरिया खाद की मांग कर रही है, लेकिन उपलब्धता न होने से फसल का विकास रुक गया है। साथ ही, लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या ने सिंचाई कार्य को प्रभावित कर दिया है।
भारतीय किसान संघ जिला मुंगेली द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी सहकारी समितियों और दुकानों में यूरिया व डीएपी खाद उचित दामों पर बिना लदान के उपलब्ध कराई जाए। साथ ही बिजली समस्या का स्थायी समाधान निकालते हुए सब-स्टेशनों में पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाए, ताकि ओवरलोड और कटौती की समस्या समाप्त हो सके।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि 5 दिनों के भीतर यूरिया खाद व बिजली समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सेतगंगा में चक्का जाम किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष विवेकानंद साहू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय परिहार, जिला उपाध्यक्ष देवराज सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मुंगेली धनीराम साहू, पूर्व विधायक प्रत्याशी जैतराम खांडे, राजेश यादव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।