लोरमी ब्लॉक के शिक्षक को राज्यपाल पुरस्कार, विद्यार्थियों के साथ मनाई खुशी
शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु रघुनाथ राठौर को मिलेगा राज्यपाल सम्मान

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
राज्यपाल पुरस्कार 2025-26 के लिए गुनापुर के प्रधान पाठक रघुनाथ राठौर चयनित
लोरमी। विकासखंड लोरमी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर (संकुल केंद्र ढोलगी) के प्रधान पाठक रघुनाथ राठौर को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए राज्यपाल पुरस्कार 2025-26 हेतु चयनित किया गया है। उनके इस उपलब्धि की खबर मिलते ही विद्यालय परिवार एवं क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।
शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और गुणवत्तापूर्ण अध्यापन कार्य के लिए रघुनाथ राठौर को यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है। पुरस्कार चयन की सूचना मिलते ही विद्यालय परिवार, मेडिकल संघ लोरमी, जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने उन्हें शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया तथा मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर मिंटू छाबड़ा, मुकेश कश्यप, जनपद सदस्य आदित्य ध्रुव, सरपंच रोहित गंधर्व, पंच दुर्गेश यादव, आशा कार्यकर्ता, शिक्षक रूपेश कुमार राजपूत, SMC अध्यक्ष दीपक, रसोईया कुमारी लता सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षक रघुनाथ राठौर ने बच्चों के साथ अपनी खुशी साझा करते हुए सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाई तथा पेन एवं कॉपी प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार केवल उनका व्यक्तिगत सम्मान नहीं बल्कि पूरे विद्यालय, क्षेत्र और बच्चों की उपलब्धि है।
ग्रामवासियों ने भी गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि रघुनाथ राठौर जैसे समर्पित शिक्षक के मार्गदर्शन से गुनापुर का शैक्षिक वातावरण बेहतर हुआ है और बच्चों को नई दिशा मिली है।