Breaking News

आरोपियों से 01 ट्रक वाहन 01 आल्टो कार एवं 35,000 बल्क लीटर स्पिरिट कुल कीमती 46,68,786 रूपये को किया गया

फास्टरपुर में पुलिस की दबिश, 35 हजार लीटर स्पिरिट सहित शराब तस्कर गिरफ्तार

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

ऑपरेशन बाज में बड़ी सफलता, चार आरोपी गिरफ्तार, लाखों की नकली शराब बनाने की सामग्री बरामद

मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में मुंगेली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतर्राज्यीय शराब माफिया गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने थाना फास्टरपुर क्षेत्र से नकली देशी शराब बनाने और तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक ट्रक टैंकर, आल्टो कार और कुल 35,000 बल्क लीटर स्पिरिट सहित भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 46 लाख 68 हजार 786 रुपये आंकी गई है।

 

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन बाज” के तहत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य नशे के कारोबारियों और शराब तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में जिले की साइबर सेल और थाना फास्टरपुर की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

दिनांक 31 अगस्त 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दाबो के पास एक  टैंकर में अवैध स्पिरिट भरी हुई है और आरोपी इसे देशी शराब बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नवोदय विद्यालय से पहले घेराबंदी कर ट्रक टैंकर क्रमांक MP-09 HH-5348 और आल्टो कार क्रमांक UP-91 J-7125 को रोका और मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम रामगोपाल यादव पिता देव सिंह यादव निवासी मोया ब्यावरा जिला राजगढ़(एम पी),मलखान सिंह पिता भगवान सिंह,महेन्द्र अनुरागी पिता उमेश अनुरागी, और भगवत सिंह बुंदेला पिता विजय सिंह को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे टैंकर से स्पिरिट निकालकर उसे छोटी-छोटी मात्रा में बेचते हैं और नकली स्टिकर, होलोग्राम और ढक्कन लगाकर अवैध शराब का निर्माण और बिक्री करते हैं। मौके से पुलिस ने 34,900 बल्क लीटर स्पिरिट, 100 बल्क लीटर से भरे दो जरीकेन, ट्रक टैंकर, आल्टो कार, नकली बोतल ढक्कन, सैकड़ों स्टिकर और हजारों होलोग्राम, नकली लेबल, शराब की डिग्री मापने का यंत्र, चार मोबाइल फोन, नकद राशि तथा अन्य उपकरणों को जब्त किया। बरामद सामग्री की कुल कीमत लगभग 46 लाख 68 हजार 786 रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच आईसीजेएस पोर्टल पर की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी भगवत सिंह पर पूर्व में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के थाना गुनौर में अपराध दर्ज है। वहीं आरोपी महेन्द्र अनुरागी पर मुंगेली जिले के थाना पथरिया में आबकारी और धोखाधड़ी से संबंधित मामले पहले से पंजीबद्ध पाए गए हैं।

इस मामले में थाना फास्टरपुर में अपराध क्रमांक 44/2025 धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट, ट्रेडमार्क एक्ट की धारा 103, 104 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 318, 336 और 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पूरे अभियान में थाना प्रभारी फास्टरपुर गिरिजाशंकर यादव, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, उपनिरीक्षक पारख साहू, प्रधान आरक्षक नोखेलाल कुर्रे, नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, रवि जांगड़े, आरक्षक राकेश बंजारा, परमेश्वर जांगड़े, भेषज पांडेकर, रामकिशोर कश्यप, गिरीराज परिहार, बसंत कुमार, हेमसिंह ठाकुर, रवि डाहिरे, राहुल यादव, नोहर डडसेना, संजय यादव, मुकेश ठाकुर, दुर्गेश यादव एवं पुलिस सहयोगी हरीश बघेल की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button