हिट एंड रन मामलों में मुआवजा प्रक्रिया प्रभावी बनाने अधिकारियों ने की चर्चा
पीड़ितों को समय पर राहत दिलाने हेतु हिट एंड रन मुआवजा योजना पर मंथन

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
हिट एंड रन मुआवजा योजना 2022 के संबंध में जिला न्यायालय मुंगेली में बैठक आयोजित
मुंगेली। सुप्रीम कोर्ट के रिट पिटीशन एस. राजसीकरण विरुद्ध यूनियन ऑफ इंडिया में 12 जनवरी 2024 को पारित आदेश के पालन में तथा सालसा के निर्देशानुसार, दिनांक 29 अगस्त 2025 को जिला न्यायालय परिसर मुंगेली में बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्रीमति गिरिजा देवी मेरावी ने हिट एंड रन मामलों में अज्ञात वाहनों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से हुई मौतों एवं घायलों के क्लेम कम्पनसेशन की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि पीड़ित पक्षकारों के लिए क्षतिपूर्ति आवेदन प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाया जाए। साथ ही, दुर्घटना में हुई मृत्यु या गंभीर चोटों के लिए निर्धारित मुआवजा समयसीमा में उपलब्ध हो सके, इसके लिए पुलिस और परिवहन विभाग से संबंधित दस्तावेज तैयार कर एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किए जाएं।
बैठक में संयोजक के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली की सचिव श्रीमति कंचन लता आचला, दावा जाँच अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज तथा पुलिस विभाग से उप पुलिस अधीक्षक संजय कुमार साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।