देशभक्ति के नारों से गूंजी गलियां, बच्चों ने बढ़ाया तिरंगा अभियान का उत्साह
हर घर तिरंगा 2025 के तहत कोसमा में भव्य रैली का आयोजन

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर बढ़ाया हर घर तिरंगा अभियान का उत्साह
मुंगेली / हर घर तिरंगा अभियान 2025 के तृतीय चरण के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला एवं शा. पूर्व माध्यमिक शाला कोसमा के विद्यार्थियों ने भव्य रैली का आयोजन किया। हाथों में तिरंगा लिए बच्चों ने राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत नारों के साथ पूरे गांव की गलियों में भ्रमण किया।
रैली का शुभारंभ ग्राम पंचायत कोसमा के सरपंच रानू मेवा राम कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता संग्राम के महत्व और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान पर जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
शिक्षक मनोज कश्यप ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने तिरंगा सम्मान की मिसाल पेश की है। इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया, जिसमें समुदाय के लोगों ने भी उत्साहपूर्वक बच्चों का स्वागत किया और उनके साथ कदम से कदम मिलाया।
कार्यक्रम में प्रधान पाठक राजेश्वरी पात्रे, रजनी कश्यप, संकुल समन्वयक खीरेंद्र साहू, रामकुमार साहू, खुमेश्वर सोनवानी, सुशील यादव, मनोज कश्यप, उपसरपंच रेशमा दुर्गा पात्रे, कामता पात्रे, रूपचंद, जनीराम साहू सहित पंचायत प्रतिनिधि व कोसमा के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।