Breaking News

फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन

फास्टरपुर महाविद्यालय में हुआ शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

नवप्रवेशित विद्यार्थियों का हुआ भव्य स्वागत, NEP 2020 पर दी गई विस्तृत जानकारी

मुंगेली / शासकीय नवीन महाविद्यालय, फास्टरपुर (सेतगंगा) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागतार्थ दीक्षारंभ (इंडक्शन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं नवागंतुक छात्र-छात्राओं के आत्मीय स्वागत से हुई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. के. के. मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) की रूपरेखा, उद्देश्यों तथा इसके शैक्षणिक सत्र में प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के NEP नोडल अधिकारी व सहायक प्राध्यापक अपनीत तिर्की ने NEP 2020 के तहत कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकायों में लागू किए गए नवीन पाठ्यक्रम ढांचे, सेमेस्टर प्रणाली, क्रेडिट आधारित मूल्यांकन, आंतरिक मूल्यांकन एवं एंड सेमेस्टर परीक्षा संबंधी प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। साथ ही, विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान कर उन्हें नई शैक्षणिक प्रणाली के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की जानकारी देते हुए पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी संजय बिंझवार एवं महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योति डहरिया ने विद्यार्थियों को NSS की गतिविधियों तथा समाजसेवा के महत्व से अवगत कराया एवं सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक स्टाफ की सक्रिय उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम सफल एवं प्रभावशाली रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button