Breaking News

बछेरा में ममतामई मिनीमाता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह और तिरंगा रैली से गूंजा राष्ट्रप्रेम

पुण्यतिथि पर न्यौता भोज और तिरंगा रैली से बछेरा में जागा राष्ट्रीय उत्साह

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

ममतामई मिनीमाता जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं तिरंगा रैली का आयोजन

मुंगेली / 12 अगस्त 2025 — शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बछेरा में  ममतामई मिनीमाता की पुण्यतिथि के अवसर पर न्यौता भोज एवं तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षकों के मार्गदर्शन में हुआ,जिसमें सहायक शिक्षक लक्ष्मी कांत जड़ेजा,सहायक शिक्षिका श्रीमती विमलेश्वरी यादव,शिक्षक विनोद कुमार साहू एवं शिक्षिका सरिता पांडेय विशेष रूप से सक्रिय रहे।

“हर घर तिरंगा–हर घर स्वच्छता” कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत बछेरा में तिरंगा रैली निकाली गई,जिसमें ग्रामीणों को राष्ट्र प्रेम, राष्ट्रीय एकता,भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया।

 

पुण्यतिथि एवं न्यौता भोज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच श्रीमती रामशिला ध्रुव,अध्यक्षता महेंद्र ठाकुर,विशिष्ट अतिथि  सुकालू ध्रुव,सचिव तोकेशवर सिंह राजपूत, पंच व्यास नारायण,प्रधान पाठक राजकुमार साहू एवं जागेश्वर साहू,साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। ममतामई मिनीमाता  की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर, चंदन व पुष्प अर्पित किए गए।

सहायक शिक्षक लक्ष्मी कांत जड़ेजा ने ममतामई मिनीमाता की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 13 मार्च 1913 को असम के नुवागांव जिले के जमुनामुख ग्राम में हुआ था,और बचपन में उनका नाम मीनाक्षी था।

शिक्षा जमुना नगर आसाम में मैट्रिक पास
राष्ट्रीय कार्य सन् 1920 में स्वदेशी आंदोलन में भाग लिया छत्तीसगढ़ राज की मांग 12 सितंबर 1945 में गुरु अगम दास,रति दास अंजोर दास,नयन दास,विशाल दास,भुजबल महंत,आधार दास के साथ मांग उठाई थी
संसद प्रवेश सन् 1952 में गुरु अगम दास का सतलोक गमन के बाद सन 1953 में उप चुनाव में रायपुर लोकसभा से सांसद इसके बाद जांजगीर सारंगढ़ लोकसभा क्षेत्र में सांसद रही अविभाजित मध्य प्रदेश की प्रथम महिला सांसद के रूप में भी ममतामई मिनीमाता को याद किया जाता है
सामाजिक सुधार कार्य सन् 1956 में छुआछूत अधिनियम पास करवाया निराश्रित अपंग बच्चों का संरक्षण की व्यवस्था किसान गरीब मजदूर निराश्रित को रोटी कपड़ा मकान बालिकाओं की शिक्षा ले लिए समाज में जागृती लाना बालिकाओं के लिए हॉस्टल कन्या प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था बाल विवाह को रोकना नौकरी में प्रतिनिधित्व का कार्य किया गया।

11 अगस्त 1972 को भोपाल से दिल्ली 14 यात्रियों के साथ उड़ान भरी दिल्ली में पालम हवाई अड्डा से 3 मील दूर विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया ममतामई मिनीमाता सतलोक गमन हो गई शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बछेरा के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सरपंच श्रीमती रामशिला ध्रुव, सरपंच प्रतिनिधि सुकालू ध्रुव,सचिव  तोकेशवर राजपूत,पंच व्यास नारायण,प्रधान पाठक,राजकुमार साहू, प्रधान पाठक जागेश्वर साहू, सरिता पांडेय, शिक्षिका विनोद कुमार साहू शिक्षक लक्ष्मी कांत जड़ेजा सहायक शिक्षक श्रीमती विमलेश्वरी यादव सहायक शिक्षिका त्रिलोक साहू शिक्षक महेंद्र ठाकुर संकुल समन्वयक समस्त छात्र छात्राओं द्वारा ममतामई मिनीमाता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं न्यौता भोज की सराहना भी किया गया एवम् हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता तिरंगा रैली की लोगों में राष्ट प्रेम के लिए उत्साहित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button