मुंगेली में राजस्व पटवारियों की मांग: ऑनलाइन भुईया सॉफ्टवेयर के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, अन्यथा प्रदेश भर के पटवारी प्रशिक्षण का बहिष्कार करेंगे

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली//मुंगेली जिले के राजस्व पटवारियों ने ऑनलाइन भुईया सॉफ्टवेयर के संचालन के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है। राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष के. किशन महिलांग ने कलेक्टर मुंगेली को पत्र लिखकर यह मांग की है।
राजस्व पटवारी संघ ने बताया कि ऑनलाइन भुईया सॉफ्टवेयर में कार्य करने के लिए आवश्यक संसाधन जैसे कि मोबाइल, कंप्यूटर/लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर, इंटरनेट भत्ता उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इसके कारण राजस्व पटवारियों को अपने स्वयं के संसाधनों और व्यय से कार्य करना पड़ रहा है।
राजस्व पटवारी संघ ने बताया कि उन्होंने कई बार शासन से संसाधन की मांग की है, लेकिन हर बार उनकी मांग को अनसुना कर दिया गया है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो प्रदेश भर के पटवारी ऑनलाइन भुईया सॉफ्टवेयर के प्रशिक्षण का बहिष्कार करेंगे।
इस मामले में राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष के. किशन महिलांग ने कहा कि हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं तो हमें मजबूरन प्रशिक्षण का बहिष्कार करना पड़ेगा। हमें उम्मीद है कि शासन हमारी मांगों पर गौर करेगा और हमें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगा।