राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव का मुंगेली दौरा
स्काउटिंग गतिविधियों की होगी वार्षिक समीक्षा बैठक

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के अध्यक्षता में 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट परिसर स्थित आगर संगोष्ठी कक्ष में वार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इस बैठक में जिले में स्काउटिंग व गाइडिंग गतिविधियों के प्रचार-प्रसार, पंजीयन व नवीनीकरण की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय एवं नवीन दलों के गठन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता स्वयं राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. यादव करेंगे।
बैठक में जिला मुख्य आयुक्त, जिला आयुक्त, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जिला संघ के समस्त पदाधिकारी, शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य, तथा जिले के सभी स्काउटर-गाइडर उपस्थित रहेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, स्काउट/गाइड सचिवों एवं विद्यालय प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे स्वयं एवं अपने अधीनस्थ स्काउटिंग प्रभारी शिक्षकों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करें।