Breaking News

छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों का हुंकार: मांगे नहीं मानी गईं तो 22 अगस्त को सामूहिक अवकाश

कर्मचारी अधिकारी एकजुट, 11 मांगों को लेकर प्रशासन को दी चेतावनी

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, 22 अगस्त से उग्र आंदोलन की चेतावनी

मुंगेली / छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर परिसर में रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला उप संयोजक अवधेश शुक्ला ने कहा कि यदि सरकार ने 22 अगस्त 2025 तक मांगों पर निर्णय नहीं लिया, तो प्रदेशभर में एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता “मोदी की गारंटी” के अनुरूप दिया जाए। जुलाई 2019 से देय महंगाई भत्ते की लंबित एरियर्स राशि का समायोजन कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में किया जाए। साथ ही, पिगुआ समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक कर उसे तत्काल लागू करने की मांग की गई।

अन्य प्रमुख मांगों में 8, 16, 24 और 30 वर्षों की सेवा के उपरांत चार स्तरीय पदोन्नत समयमान वेतनमान लागू करना, भाजपा शासित अन्य राज्यों की तरह कैशलेस चिकित्सा सुविधा शुरू करना, बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति देना, मध्यप्रदेश की तर्ज पर 300 दिवस अर्जित अवकाश का नगदीकरण करना तथा पूर्ण पेंशन की पात्रता हेतु स्पष्ट नीति बनाना शामिल है।

इसके अतिरिक्त, सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष निर्धारित करने, संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण कर नियमित पदस्थापना देने की मांग भी प्रमुख रही।

प्रदर्शन उपरांत 11 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन नायब तहसीलदार दिलीप खांडे को सौंपा गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फेडरेशन के जिला संयोजक जे.एस.ध्रुव, छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष आर.के.वैष्णव,तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बिंदु भास्कर,पेंशनर संघ से सईद खान,शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अत्रिप्रताप सिंह,लिपिक संघ के जिला अध्यक्ष रिजवी,अधिकारी संघ के डॉ. आई.पी.यादव,प्रधान पाठक संघ से दिनेश निर्मलकर,के.पी.डिंडोरे, लक्ष्मीकांत जडेजा,किशन चंद वारे, जिला सचिव कृष्ण कुमार वर्मा,जिला प्रवक्ता फूलचंद यादव, तहसील अध्यक्ष पी.एल.दिवाकर,जे.पी.साहू,प्रवीण मिश्रा,संजय श्रीवास्तव,अरविंद पांडेय, अश्विनी बंजारे, भोलादेव ध्रुव, डी.डी. मानिकपुरी, हीरा प्रसाद, चतुरगोष्टी अनिल कुमार, ए.एल. त्रिलोकी, पी.एल. पांडेय सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button