आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
अभाविप ने सौंपा ज्ञापन: नशे में धुत प्रधान पाठक की बर्खास्तगी की मांग
मुंगेली / 9 जुलाई को शासकीय प्राथमिक शाला सिंघनपुरी में पदस्थ प्रधान पाठक द्वारा विद्यालय परिसर में शराब का सेवन कर स्वयं को कक्षा के दरवाजे में बंद करने की घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) मुंगेली ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
अभाविप कार्यकर्ताओं ने इस घटना को शिक्षा जगत के लिए शर्मनाक बताते हुए संबंधित प्रधान पाठक को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से परिषद के जिला संयोजक अतुल साहू ने कहा, “विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है और वहाँ प्रधान पाठक जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा नशे की हालत में पहुंचना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे शिक्षकों का विद्यालय में कोई स्थान नहीं होना चाहिए।”
अभाविप ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करते हुए दोषी प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए, ताकि शिक्षा व्यवस्था की गरिमा बनी रह सके।