नशा मुक्त समाज की ओर एक कदम – आत्मानंद हाई स्कूल में प्रेरणादायक पहल
शबरी सेवा संस्थान के सहयोग से नशा मुक्ति अभियान का आयोजन

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित
मुंगेली 26 जून 2025 / अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल, रामगढ़ में एक विशेष नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान, बछेरा के संचालक कमल यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में संचालित एकीकृत पुनर्वास नशा मुक्ति केंद्र, रामगढ़ मुंगेली के स्टाफ सदस्य राजाराम यादव, शिवकुमार साहू एवं गेंदराम साहू ने छात्रों और शिक्षकों को केंद्र में उपलब्ध निःशुल्क सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र में नशा पीड़ितों के लिए निशुल्क इलाज, आवास सुविधा, नियमित योग अभ्यास, संतुलित भोजन, अनुभवी चिकित्सकों द्वारा उपचार तथा प्रशिक्षित काउंसलर के माध्यम से परामर्श सेवाएँ प्रदान की जाती हैं।
कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएँ और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। वक्ताओं ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति छात्रों को जागरूक करते हुए उन्हें नशा मुक्त समाज की दिशा में योगदान देने का आह्वान किया।