मुंगेली भाजपा ने विमान हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी को भी किया नमन
AI-171 विमान दुर्घटना के 261 मृतकों को भाजपा कार्यालय में नमन

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
गुजरात के पूर्व मुख्य मंत्री विजय रूपाणी को भाजपा कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि
मुंगेली/ वायुयान दुर्घटना में दिवंगत हुए 261 व्यक्तियों सहित गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री स्व विजय रुपाणी को जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान AI 171 ड्रीमलाइटर के टेकऑफ होते ही क्रैश होने से 230 में से एक यात्री रमेश विश्वास कुमार बाल बाल बच गए वहीं 229 यात्री तथा 12 क्रू मेम्बर और अपने हॉस्टल में भोजन कर रहे इंटर्न डॉक्टर आदि दिवंगत हो गए। दुर्घटना में दिवंगत 261 यात्री के साथ ही गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री स्व विजय रुपाणी को अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी,पूर्व अध्यक्ष शैलेश पाठक,विनय पाण्डेय,सुनील पाठक, मिट्ठूलाल यादव, राणाप्रताप सिंह,कोटूमल दादवानी,नंदू सिंह,जयप्रकाश मिश्रा,मानस सिंह बैस,राजीव श्रीवास,रामशरण यादव,अमितेष आर्य,मन्नू श्रीवास्तव,रितिमा लाल, जितेंद्र दावड़ा,महेंद्र पारख, प्रवीण सोनी,पवन मिश्रा,रविन्द्र केशरवानी,अनूप जैन, संतोष लखवानी आदि उपस्थित रहे।