धान उठाव में मुंगेली की शानदार उपलब्धि, टॉप 10 जिलों में बनाई जगह
बेहतर कार्ययोजना और समन्वय का परिणाम

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
“जल्द ही ‘जीरो शॉर्टेज’ वाला जिला बनेगा मुंगेली”
मुंगेली/ छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले ने इस वर्ष धान उठाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में टॉप 10 जिलों में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। जिले ने न केवल पिछली कमियों को दूर किया बल्कि इस बार “जीरो शॉर्टेज” की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है।
पिछले वर्ष धान उठाव को लेकर कई बाधाएं सामने आई थीं, लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने बेहतर कार्ययोजना बनाते हुए सुनियोजित ढंग से कार्य किया। जिले में कुल 105 धान उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 94 केंद्रों में शत-प्रतिशत धान का उठाव संपन्न हो चुका है।
बचे हुए 11 उपार्जन केंद्रों में भी अगले एक सप्ताह के भीतर धान उठाव का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इस बार धान की ढुलाई और भंडारण में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी गई है, और इसका श्रेय सुव्यवस्थित प्रबंधन व योजनाबद्ध प्रयासों को जाता है।
जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि बहुत जल्द जिले में 100% धान उठाव सुनिश्चित कर ‘जीरो शॉर्टेज’ का दर्जा प्राप्त किया जाए। यदि यह लक्ष्य समय पर पूरा हो जाता है, तो मुंगेली प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में एक उदाहरण बन जाएगा।