Breaking News
अम्बिकापुर : जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का 09 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सुखरी में होगा आयोजन
अम्बिकापुर : जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का 09 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सुखरी में होगा आयोजन
अम्बिकापुर/जनपद पंचायत अम्बिकापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि 09 अक्टूबर 2024 को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन जनपद पंचायत अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत सुखरी में प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित किया गया है। उन्होंने जनपद पंचायत अम्बिकापुर के सभी सरपंच एवं सचिव को शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा कोटवार से मुनादी कराने कहा है, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर में उपस्थित होकर अपने समस्याओं का निराकरण करा सकें। उन्होंने सभी को निर्धारित दिवस पर शिविर में उपस्थित होने कहा है।