Breaking News

स्वास्थ्य सुरक्षा की ओर बढ़ता कदम: देवरी में आयुष्मान महाभियान को मिला भरपूर समर्थन

कलेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में आयुष्मान महाभियान को मिली ज़बरदस्त सफलता

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

ग्राम पंचायत देवरी (संगवा) में आयुष्मान महाभियान को मिली ज़बरदस्त सफलता, ग्रामीणों में दिखा उत्साह

 

मुंगेली– कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशन में जिले में 18 से 23 मई तक चलाए गए आयुष्मान महाभियान के तहत ग्राम पंचायत देवरी(संगवा) में ज़बरदस्त जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस अभियान में शिक्षक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सचिव और रोजगार सहायक समेत पंच,सरपंच सहित पंचायत के समस्त कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

 

Oplus_131072

आयुष्मान महाभियान के तहत समस्त कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों के घर-घर संपर्क कर उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान आमजनों में आयुष्मान महाअभियान को लेकर उत्सुकता और जागरूकता का स्तर उल्लेखनीय रूप से दिखा।

सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य जिले के समस्त तहसील,ब्लॉक और ग्राम पंचायतों में सभी नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। वनांचल और दूरस्थ गांवों में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आयुष्मान कार्ड बनवाने में उत्साह दिखाया।

इस महाभियान के दौरान ग्राम देवरी(संगवा)के ग्रामीणों ने मौके पर ही अपना पंजीकरण कराया और आयुष्मान कार्ड बनवाने में भागीदारी निभाई । पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों के समर्पण से यह महाभियान सफल रहा, जिससे गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा लाभ प्राप्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button