पीएम जनमन योजना का प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें: कलेक्टर

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र के 41 बसाहटों में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है। योजना के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर राहुल देव ने संबंधित विभाग के अधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर जिले में विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह की सामाजिक व आर्थिक उन्नति के लिए चलाई जा रही योजना का रूटमैप तैयार कर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृत, प्रस्तावित एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने पीएम जनमन योजनांतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पी.वी.टी.जी. समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, उज्जवला योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्रतानुसार लाभ दिलाएं। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।