मादक द्रव्यों निवारण एवं रोकथाम” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आगर के मंझधार समाचार
मुंगेली/ नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय मुंगेली में दिनांक 8.4.2025 को छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार “मादक द्रव्यों निवारण एवं रोकथाम” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।• जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. एम. के. राय (सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय मुंगेली) रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्राची सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में दिलीप कुमार बसंत (काउंसलर) के द्वारा मादक द्रव्यों के दुष्प्रभाव एवं उसे रोकने के उपाय के संबंध में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही ओम प्रकाश साहू (काउंसलर) ने तंबाकू नियंत्रण हेतु किया जाने वाले उपायों तथा इसके सेवन से हमारे शरीर में एवं मानसिक स्थिति में पढ़ने वाले विपरीत प्रभावों के संबंध में अपने विचार रखें। साथ ही साथ, तंबाकू एवं अन्य नशीले पदार्थों के रोकथाम के लिए शासन द्वारा किए जाने वाले प्रयासों तथा शासकीय नियमावली की छात्राओं को जानकारी दी। सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA 2003) के संबंध में जानकारी दी गई। जो सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंध लगाती है। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. एम. के. राय ने कहा कि हमारे स्टाफ के द्वारा नशा मुक्ति के खिलाफ गांव गांव में जाकर जनजागरण किया जा रहा है। आज युवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन की प्रवृत्ति में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है जिससे शारीरिक व मानसिक, सामाजिक दुष्प्रभाव व उनके रोकने पर चर्चा किया। मादक द्रव्यों जैसे अफीम, शराब, सिगरेट, बीड़ी, एवं तंबाकू से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान के लिए प्रेरित किया और कहा हमें एक नशामुक्त समाज की स्थापित करना है। बीएससी द्वितीय सेमेस्टर (विज्ञान) की छात्रा कु. तनुश्री के द्वारा पोस्टर का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर राजेश कुमार घोसले रहे और संचालन प्रोफेसर जितेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक गण, अतिथि व्याख्याता एवं कर्मचारी सहित बहुत अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।